Thursday 1 March 2012

सोनी समाज के युवक भी बन सकेंगे इंजीनियर, डॉक्टर


 

धन की कमी के चलते सोनी समाज के होनहार छात्र-छात्रा अब उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। समाज के छात्र-छात्राओं के उच्च अध्ययन के लिए राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर सोसायटी का गठन किया गया है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर मैढ़ फाउंडेशन हैदराबाद एवं राज्य स्तर पर लोकसेवक वेलफेयर सोसायटी जयपुर का गठन किया गया है। सचिव महेश सोनी ने बताया कि समाज के अनेक व्यक्ति अपने बच्चों को आठवीं, दसवीं कक्षाओं का अध्ययन ही करवा पाते हैं व उसके बाद पैतृक व्यवसाय में धकेल देते हैं। प्रतिभाशाली बच्चे आगे बढ़कर कुछ बनने की तमन्ना रखते हैं, लेकिन आर्थिक परिस्थितियां उन्हें आगे नहीं देती। उन्हीं बच्चों के लिए सोसायटी का गठन किया गया है। ऐसे प्रतिभावान बच्चों के लिए चालू वित्त वर्ष में स्कॉलरशिप योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए सोसायटी के निर्धारित प्रपत्र में विवरण भर कर संस्थान के कार्यालय में भेजे जा सकते हैं। 60 प्रतिशत से कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।